महाराजगंज, सितम्बर 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आनंदनगर स्थित पूर्व विधायक विनोद मणि के आवास पर विधान परिषद में विपक्ष के नेता लाल बिहारी यादव ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। मीडिया से बातचीत भी की। कहा कि प्रदेश की सरकार शिक्षा को पूंजीपतियों के हवाले करना चाह रहा है। लेकिन सपा मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता संघर्ष कर ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में राजकीय इंटर कॉलेज, एडेड विद्यालय, वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयों की दुर्दशा सरकार जान-बूझकर कर रही है, ताकि वह प्राथमिक विद्यालयों की तरह माध्यमिक विद्यालयों को भी बंद कर दे। कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति न करना एवं तृतीय श्रेणी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की कमी को नहीं पूरी की जा रही है। आउटसोर्सिंग पर रखकर कार्य कराया जा रहा है। पुरानी पेंशन व्यवस्था ...