दुमका, अगस्त 13 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। प्रखंड परिसर में मंगलवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सरकारी विद्यालयों में 8वीं वर्ग के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण समारोह का उद्घाटन जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी, जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा व प्रमुख बाबूलाल मुर्मू के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर संबोधित करते हुए विधायक डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए एवं शिक्षा को घर-घर तक पहुंचाने सहित सरकार ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है। ताकि घर-घर, गांव-गांव तक शिक्षा की रोशनी प्रज्वलित हो। कहा गांव में कक्षा आठवीं तक के लिए स्कूल की व्यवस्था की गई है तथा कक्षा आठ के ऊपर की पढ़ाई के लिए उसे 5 किलोमीटर तक का दू...