मुजफ्फरपुर, जून 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक कार्यशाला की शुरुआत गुरुवार को हुई। कार्यशाला की थीम है राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शैक्षिक तकनीकी की प्रासंगिकता। कार्यशाला में लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा को अधिक समावेशी, प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए समुदायों को सक्रिय रूप से शामिल करना है। नई शिक्षा नीति में पंचपदी शिक्षा का एक महत्वपूर्ण स्थान है। पंचपदी एक पांच चरणीय शिक्षण प्रक्रिया है, जो प्रभावी कक्षा शिक्षण के लिए एक संरचित दृष्टिकोण प्रदान करती है। महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष प्रो. सत्यनारायण गुप्ता, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य विकास कुमार मिश्रा, पूर्व लोक शिक्षा समिति सदस्य अंजना कुशवाहा और ...