मुजफ्फरपुर, मार्च 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर महात्मा बुद्ध, महावीर, महात्मा गांधी, राजेन्द्र प्रसाद, खुदीराम बोस सहित अन्य महापुरुषों की कर्मभूमि रही है। यह उत्तर बिहार का शिक्षा का हब भी था, लेकिन अब यहां से प्रतिभा का पलायन हो रहा है। हमारी यह पदयात्रा इन्हीं सब कारणों से हो रही है, ताकि पलायन पर रोक लगाते हुए सरकार पर रोजगार देने के लिए दबाव बनाया जा सके। ये बातें शनिवार को 'पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा के क्रम में मुजफ्फरपुर पहुंचे एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने कही। कन्हैया ने कहा कि बिहार में पेपर लीक होने से लाखों युवाओं के सपनों को सरकार पूरा नहीं कर पा रही है। मुजफ्फरपुर को शिक्षा के साथ ही प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी बताया। कहा कि उत्तर बिहार में कई उद्योग धंधे बंद हो गए, जिन्हें चालू कराने का प...