गाजीपुर, दिसम्बर 20 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। पीएम श्री विद्यालय सरदरपुर में शनिवार को 'मेरा गांव मेरा विद्यालय' कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य विद्यालय, समुदाय और अभिभावकों के बीच संबंधों को मजबूत करना, बच्चों के विकास में उनकी भूमिका को उजागर करना और शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाना था। एआरपी रमेश कुमार राय और प्रधानाध्यापक रमेश राय ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। रमेश कुमार राय ने बताया कि बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए विद्यालय और समुदाय की सक्रिय सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा में सक्रिय रूप से शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यालय और आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा अभिभावकों और शिक्षकों के ...