बांका, नवम्बर 29 -- बांका। एक संवाददाता शुक्रवार को बांका स्थित शिव ज्योति इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लोक शिकायत अपर समाहर्ता कुमार मिथिलेश ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान स्कूल परिसर उत्सवमय माहौल से सराबोर रहा। कार्यक्रम में स्कूल के अध्यक्ष मृ‍त्युंजय कुमार, बांका बीडीओ चंदन कुमार, सीओ, स्कूल की निदेशक बेबी कुमारी, राजू तिवारी, शिक्षक रॉकी कुमार के अलावे शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मुख्य अतिथि कुमार मिथिलेश ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों से बच्चों के व्यक्तित्व का समग्र विकास होता है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को आ...