भागलपुर, अप्रैल 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता भारत देश में बिहार शिक्षा के क्षेत्र में पौराणिक काल से ही अव्वल रहा है। यह क्रम वर्तमान में भी अनवरत चल रहा है। बिहार को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में विद्या भारती का विशेष स्थान है। विद्या भारती बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी देता है। यह बातें आनंदराम ढांढानियां सरस्वती विद्या मंदिर के 25वें स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री कोयला एवं खनन सतीश चंद्र दुबे ने कहीं। उन्होंने कहा कि बच्चे राष्ट्र के नागरिक हैं, धरोहर हैं और राष्ट्र की पहचान और भविष्य भी ये बच्चे ही हैं। मंत्री ने कहा कि राष्ट्र की मजबूती में बच्चों का योगदान रहे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यही सपना है। आने वाले समय में विकसित भारत की नींव यही बच्चे रखेंगे। उन्होंने छात्रों से अपील की कि जीवन...