बलरामपुर, सितम्बर 28 -- बलरामपुर, संवाददाता। सिविल लाइन में संचालित सनबीम्स पब्लिक स्कूल में कौशल विकास के तहत मटका सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्रों ने पूरे मनोयोग एवं उल्लास के साथ शामिल होकर प्रतिभाग किया। बच्चों ने अपनी कल्पना शक्ति एवं सृजनात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित किया। विद्यालय प्रिंसिपल श्रद्धा सिंह की निगरानी में मटका सजावट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रबंधक विकास सिंह राठौड़ ने बच्चों के कला कौशल का ऑकलन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में सृजनात्मक प्रतिभा का विकास होना जरूरी है। बच्चों ने प्रतियोगिता में साधारण मटको को अपनी रचनात्मक प्रतिभा के माध्यम से रंग बिरंगी डिजाइन कलात्मक चित्रों एवं सुंदर सजावटी से सजाकर आकर्षक रूप दिया। प्रतियोगिता में सौम्या, वर्तिका, शिवम, रिद्धि, सिद्धि...