बलरामपुर, जुलाई 15 -- बलरामपुर, संवाददाता। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शिशु भारती कन्या भारती एवं छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्र परिषद के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमपी इंटर कॉलेज के सेवानिवृत प्रधानाचार्य कैप्टन जीपी तिवारी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य बृजेश नारायण सिंह ने अतिथियों का परिचय छात्रों से कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन से किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्या भारती योजना अनुसार प्रतिवर्ष लोकतंत्र एवं व्यक्तित्व विकास के लिए विद्यालय में छात्र सांसदों का चयन किया जाना निश्चित तौर पर उनके सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि छात्रों को ...