गंगापार, नवम्बर 14 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। शिक्षा के साथ-साथ समय-समय पर बच्चों के मनोरंजन के लिए कॉलेजों में बाल मेले का आयोजन किया जाना चाहिए। यह बातें विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष ई नित्यानंद उपाध्याय ने मरहा गांव स्थित निर्मल शिक्षा निकेतन पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में कही। कहाकि बच्चें भगवान के रूप होते हैं। इनमें किसी प्रकार की विषमता नहीं होती। इनकी शिक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। मुख्य अतिथि ने बच्चों के कार्यक्रम की जमकर सराहना की। विशिष्ट अतिथि रहे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गंगाप्रसाद मिश्र ने कहाकि चाचा नेहरू के नाम से विख्यात रहे, पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू बच्चों को बहुत प्यार करते रहे। उनके जन्मदिन पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता इन्द्रदेव मिश्र ने...