बलरामपुर, अगस्त 25 -- बलरामपुर, संवाददाता। एमएलके पीजी कॉलेज के शिक्षाशास्त्र विभाग पीजी प्रयोगशाला कक्ष में सोमवार को विभागीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में सत्र 2025-26 में विभाग की ओर से आयोजित होने वाले विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो जेपी पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित विभागीय बैठक की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार मौर्य ने की। विभागीय शिक्षकों को संबोधित करते हुए डॉ मौर्य ने कहा कि शिक्षक का छात्रों के प्रति मुख्य दायित्व उन्हें ज्ञान प्रदान करना, उनके चरित्र का निर्माण करना और उनमें सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना है। इसमें विद्यार्थियों की व्यक्तिगत और शैक्षणिक चुनौतियों में मार्गदर्शन करना, उन्हें मूल्यवान कौशल सिखाना तथा सुरक्षित और सहायक सीखने का वातावरण प्रदान करना शामिल है। प...