गंगापार, फरवरी 15 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक मेजा का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता धूमधाम से सपन्न हो गया। तीन दिवसीय खेलकूद में महिला पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने दौड़, डिस्क थ्रो, जेवलिन थ्रो, ऊॅची कूद, लम्बी कूद, टेबल टेनिस सहित विभिन्न खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सौ मीटर की दौड़ में अर्चना कुमारी, दौ सौ मीटर की दौड़ में निधि चौधरी, चार सौ मीटर की दौड़ में बंदना, आठ सौ मीटर की दौड़ में आकांक्षा यादव, डिस्क थ्रो में अनन्या मिश्रा, शाँट पुट थ्रो में ऋतु उपाध्याय, जेवलिन थ्रो में अर्चना कुमारी, लम्बी कूद में अर्चना, टेबल टेनिस में निधि चौधरी अव्वल रही। खेल के अंतिम दिन वाद विवाद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शैलेन्द्र विक्रम ने अव्वल छात्राओं को बधाई देते हुए कहाकि त...