घाटशिला, दिसम्बर 16 -- बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के जयपूरा गांव में स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल में सोमवार से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जो कि 19 दिसंबर तक चलेगा। कक्षा नर्सरी से लेकर 10 वीं तक के सभी विद्यार्थी इस उत्साहपूर्ण आयोजन में भाग ले रहे हैं। वहीं इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए दौड़, रस्साकशी, कबड्डी, ऊंची व लंबी कूद, मार्बल रेस, क्रिकेट मैच, फुटबॉल मैच व रिले रेस जैसे विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। स्कूल के संस्थापक कंचन महापात्र ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जोर दिया कि खेल से शारीरिक तंदुरुस्ती, अनुशासन, आत्मविश्वास तथा आपसी सहयोग की भावना को बढ़ाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि खेल...