गंगापार, जुलाई 30 -- गीत संगीत वह माध्यम है, जिसके द्वारा किसी को भी हंसाया व रूलाया जा सकता है। पढ़ाई के साथ-साथ शिक्षक व शिक्षिकाओं को चाहिए कि वह स्कूली बच्चों को गीत, संगीत व डांस में पारंगत करें। यह बातें नगर पंचायत अध्यक्ष सिरसा विपिन कुमार उर्फ लखन केशरी ने लैक्सिकल एजूकेशनल फाउंडेशन की ओर से आयोजित गीत संगीत के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही। कहा कि आज प्रत्येक क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा चल रही है। गीत संगीत के इस कार्यक्रम में मेजा के कई स्कूलों ने प्रतिभाग कर रखा है, यह खुशी की बात है। संस्थाओं को चाहिए कि वह इस प्रकार का आयोजन समय-समय पर करते रहे, ताकि इस क्षेत्र में रूचि रखने वाले छात्र व छात्राएं अपने हुनर का उपयोग कर सकें। कहा कि गीत संगीत व पुरानी परंपरा को जीवन्त रखने के लिए ऐसे आयोजन जरूरी है। कार्यक्रम टीम के आयोज...