प्रयागराज, नवम्बर 23 -- इलाहाबाद पब्लिक स्कूल चौफटका में शनिवार को वार्षिक समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति विनय कुमार द्विवेदी ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आचरण और सभ्यता मानव की प्रथम पाठशाला होती हैं। आज के इस भौतिक युग में समयानुसार आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति के प्रति भी देश की भावी पीढ़ी को सचेत एवं जागरूक करना आवश्यक हैं। रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल ग्रुप ऑफ कॉलेज लखनऊ के प्रबंधक डॉ. मधु सुदन दीक्षित एवं लेफ्टिनेंट कर्नल बालेंद्र पांडेय ने विद्यालय के परिवेश की सराहना की। स्वागत चेयरमैन विजय नारायण पांडेय, प्रबंधक मधु पांडेय व प्रधानाचार्य प्रतिमा पांडेय ने किया। छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत, गणेश वंदना, दशावतार छावा, लगान, लेजी डांस एवं फिट इंडिया आदि रंगारंग कार्यक्रमों से मुग्ध कर दिया। मुख्य अत...