रिषिकेष, अगस्त 20 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास में बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में विद्या भारती के संस्थानों में 43 वर्षों की सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए शिक्षक उदयराज सिंह चौहान को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य उमाकांत पंत एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नंद किशोर भट्ट ने सेवानिवृत्त शिक्षक उदयराज सिंह चौहान को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने कहा कि विद्या भारती की योजनानुसार 43 वर्षों की सफल सेवाओं के उपरांत उदयराज सिंह चौहान सेवानिवृत्त हुए हैं। अपने शिक्षण जीवन में उन्होंने अनेक सरस्वती विद्या मंदिर संस्थानों में कार्य करते हुए शिक्षा और संस्कार का अमूल्य योगदान दिया। वे अपने अंतिम कार्यकाल में सरस्वती विद्या मंदिर बाबूगढ़ विकासनगर में प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।...