सिमडेगा, जनवरी 20 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर केतुंगाधाम में मंगलवार को 45वां स्थापना दिवस सह वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मौके पर मातृ सम्मेलन का भी भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक कोचे मुंडा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वनवासी कल्याण केंद्र के शिक्षा प्रमुख सुभाष चंद्र दुबे, बीआरसी बाल गोविंद पटेल, प्रदेश प्रवर्तन प्रमुख संजय वर्मा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बालगोविंद सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। मंच संचालन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य बधनु केरकेट्टा और मनोज गोस्वामी ने किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लघु नाटक प्रस्तुत किए। जिससे उपस्थित दर...