बोकारो, अगस्त 20 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। डीपीएस बोकारो में बुधवार को आयोजित उत्कृष्टता सम्मान समारोह के दौरान शैक्षिक उपलब्धियों एवं गणितीय मेधाविता के लिए तीन राज्यों के कुल 144 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इनमें कक्षा 5 से 6 में आए 87 विद्यार्थियों को सत्र 2024-25 में उत्कृष्ट परिणाम के लिए अचीवर्स बैज व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। वहीं, डीपीएस बोकारो की ओर से विगत 36 वर्षों से आयोजित की जा रही आर्यभट्ट गणित प्रतियोगिता के विद्यालयवार व ओवरऑल 57 विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। इनमें झारखंड सहित पश्चिम बंगाल और ओडिशा के प्रतिभागी भी शामिल रहे। समारोह की मुख्य अतिथि डीपीएस बोकारो विद्यालय प्रबंधन समिति की प्रो-वाइस चेयरमैन व बीएसएल की अधिशासी निदेशक राजश्री बनर्जी ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए उनकी हौसला-अफजाई की। उ...