बलरामपुर, फरवरी 2 -- बलरामपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय कृमि दिवस पर आईएसजी कॉन्वेंट एकेडमी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप लगाकर बच्चों को अल्बेंडाजॉल की दवा खिलाई गई। विद्यालय संरक्षक शशि गुलाटी की मौजूदगी में राष्ट्रीय कृमि दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मुकेश कुमार रस्तोगी एवं नगर स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी अरविंद मिश्रा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्वस्थ एवं सेहतमंद रखने के लिए एल्बेंडाजॉल की दवा खिलानी जरूरी है। कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं, ऐसे में उनके स्वास्थ्य को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार काफी गंभीर है। यही कारण है कि स्कूलों में कैंप लगाकर बच्चों को अल्बेंडाजॉल की दवा खिलाई जा रही है, ताकि वह स्वस्थ एवं फिट रहें। विद्य...