गाज़ियाबाद, मार्च 7 -- गाजियाबाद,संवाददाता। अपर मुख्य सचिव नरेन्द्र भूषण ने कहा कि शिक्षण संस्थान छात्रों के प्रैक्टिकल पर भी ध्यान दें। पाठ्यक्रम में उपयोग होने वाले उपकरणों की भी जानकारी दें। शुक्रवार को शहर के राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज में समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संस्थान छात्रों की गुणवत्ता शिक्षा के लिए औद्योगिक संस्थाओं के विशेषज्ञों को बुलाकर समय-समय पर विशेष सेमिनार आयोजित कराएं। बैठक में जिले के सभी निजी व राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज के प्रधानाचार्य मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य सचिव ने संस्थाओं में छात्रों के प्रवेश को बढ़ाने व संस्थाओं के आधारभूत ढांचे पर चर्चा की। समीक्षा बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव ने नेडा की परियोजनाओं के साथ पीएम सूर्य घर बिजली योजना की प्रगति के बारे में जाना व सम्बंधित अधिकारियों को आवश्य...