बलरामपुर, मई 20 -- बलरामपुर, संवाददाता नगर पंचायत पचपेड़वा सभागार में मेधावी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट अंक लाने वाले मेधावियों को मेडल व प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह नगर पंचायत अध्यक्ष रवि वर्मा के तत्वाधान में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख पचपेड़वा मनोज तिवारी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ नपाप अध्यक्ष रवि वर्मा व ब्लॉक प्रमुख मनोज तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि पचपेड़वा जिले का सबसे पिछड़ा क्षेत्र है। भाजपा के प्रयास से इस क्षेत्र का निरंतर विकास हुआ है। उसी का नतीजा है कि आज बोर्ड परीक्षा मेरिट सूची में पचपेड़वा के भी मेधावी ब्लॉक सहित जिले...