शाहजहांपुर, अप्रैल 9 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति माध्यम से भावलखेड़ा के गोद लिए पीएमश्री विद्यालय सेहरामऊ दक्षिणी में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को कबड्डी, क्रिकेट एवं तीरंदाजी, बॉलीवाल किट व सामग्री वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ददौल विधायक अरविन्द कुमार सिंह रहे। डीएम व विधायक ने छात्र छात्राओं को खेल किट वितरित की।डीएम ने छात्रों द्वारा तिरंदाजी में निशाना लगवाकर देखा तथा उनका भी उत्साहवर्धन किया। नये सत्र में प्रवेश लेने वाले बच्चों को पुस्तके तथा प्रवेश फार्म वितरित किए। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह कार्यक्रम समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। बच्चो...