संतकबीरनगर, मई 14 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अमरडोभा पर तैनात शिक्षक यशवंत राव की कला के क्षेत्र में दिलचस्पी बच्चों को काफी प्रेरित कर रही है। बच्चे उनके कला के कौशलों को सीख कर इस विधा में पारगंत होने में जुटे है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करने को स्कूल की दीवारों पर ही पेंटिंग बना दी है। बीईओ ज्ञानचंद्र मिश्र ने बताया कि बुधवार को उक्त विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की दीवारों पर आकर्षक कलाकृतियां उकेरी देखा। पूछने पर पता चला कि विद्यालय के शिक्षक यशवंत राव द्वारा यह कलाकृतियां बनाई गई है। बच्चे का भी रूझान भी कला के प्रति नजर आया। उन्होंने कहा कि कैरियर बनाने के साथ ही शिक्षा में चित्रकला का बहुत महत्व है। यह बच्चों की रचनात्मक व कलात्मक कौशल को विकसित करने के साथ उनकी स...