गिरडीह, मई 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को एचजी प्रशांत मुकुंद प्रभु का आगमन वंदना सभा में हुआ। वंदना सभा के दौरान मां सरस्वती, ओम एवं भारत माता के समक्ष प्रशांत मुकुंद प्रभु, पार्थ कृष्ण प्रभु, सुदक्षा गौरी माता, अजय बगड़िया एवं सतीश्वर प्रसाद सिन्हा ने दीप जलाकर पुष्प अर्पित किया। मौके पर प्रशांत प्रभु ने कहा कि हमें भगवान कृष्ण की भक्ति के प्रति समर्पण और प्रेम की भावना रखनी चाहिए। बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ अध्यात्म के प्रति गहरा लगाव होना चाहिए। कहा कि प्रभु की साधना से मानसिक शांति तनाव में कमी और भगवान के प्रति प्रेम की भावना बढ़ती है। नियमित कर्मों के साथ-साथ भगवान को याद करते हुए भगवद् गीता का नित्य अध्ययन करना चाहिए। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर साक्षात एक मंदिर है जहां अध्यन...