मेरठ, मार्च 11 -- मेरठ, मुख्य संवाददाता उत्तर प्रदेश विधान परिषद की शिक्षा का व्यवसायीकरण संबंधी जांच समिति के कार्यवाहक सभापति डा.मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि शिक्षा के व्यवसायीकरण को लेकर कोई शिकायत हो तो तुरंत कार्रवाई करें। जो कालेज छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं करते हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सोमवार को विकास भवन सभागार में विधान परिषद की शिक्षा का व्यवसायीकरण संबंधी जांच समिति के कार्यवाहक सभापति डा.मानवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मेरठ-बागपत के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। सभापति ने कहा शिक्षा क्षेत्र में व्यवसायीकरण की शिकायतों की जांच एवं शिक्षा क्षेत्र में बेहतर सुझाव के लिए उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्वारा शिक्षा का व्यवसायीकरण की जांच संबंधी समिति का गठन किया है। समिति के समक्ष जो सूचनाएं प्रस्तुत क...