बेगुसराय, फरवरी 27 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। शिक्षा के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है क्योंकि शिक्षा के विकास से ही पंचायत का विकास होता है। यह बात बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने गुरुवार को बरियाही उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित वर्गकक्ष जीर्णोद्धार सह रंग-रोगन कार्य के उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर कही। बीडीओ ने षष्टम वित्त आयोग पंचायत समिति अंश से लगभग छह लाख 56 हजार 670 रुपए की लागत से हुए जीर्णोद्धार के बाद वर्गकक्ष उद्घाटन के मौके पर कहा कि उक्त विद्यालय परिसर में जर्जर पड़े भवन की जगह नए भवन निर्माण की दिशा में पहल की जाएगी। पंचायत के सभी विद्यालयों में आधारभूत संरचनाओं तथा पंचायत के विकास से जुड़े कार्य में हरसंभव मदद करेंगे। जिप सदस्य नीतीश कुमार, प्रखंड प्रमुख अनिता देवी, प्रखंड पंचायती राज अधिकारी रिमझिम गुड़िया, पंसस ...