अलीगढ़, सितम्बर 12 -- अलीगढ़ । आईआईएमटी कॉलेज के मौलिक व्यवहारिक विज्ञान संकाय में दो दिवसीय प्रेरण सत्र दीक्षारमंभ -2025 का शुभारंभ चेयरमैन इंजी. पंकज महलवार, अतिथि डॉ. नीता, प्राचार्य प्रो. एसकेएन सिंह रावत, संकाय प्रमुख डा. सुदीप तिवारी, डा. सर्वत फराह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डा. नीता ने छात्रों को राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम, परीक्षा प्रणाली पर प्रकाश डाला। संस्थान के सभापति इंजी. पंकज महलवार ने महाविद्यालय में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. विजया, मो. यूनुस, डॉ. उमेश, डा.राका भाटिया, डा. मुशीर, डॉ. गजराज, डॉ. ज्योती, डा. तन्वी सिंह, घनश्याम, रोहित, जय प्रकाश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...