रामगढ़, दिसम्बर 19 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। शिक्षा के लिए भिक्षा आंदोलन को लेकर शुक्रवार को आजसू जिला प्रधान कार्यालय रामगढ़ में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता आजसू छात्र संघ के जिला अध्यक्ष देवा महतो ने की, जबकि संचालन युवा आजसू के जिला सह प्रभारी रोहित कुमार सोनी ने किया। बैठक में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी पीयूष चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षा के लिए भिक्षा आंदोलन की अब तक की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि आजसू छात्र संघ लगातार छात्रवृत्ति के मुद्दे पर आंदोलन कर रहा है, लेकिन सरकार गहरी नींद में सोई हुई है। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार के पास छात्रों के भविष्य को लेकर कोई ठोस योजना नहीं है और वह छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित करने पर मजबूर कर रही है। पीयूष चौधरी ने कहा कि आज रा...