रामगढ़, दिसम्बर 16 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि शिक्षा से जुड़े ज्वलंत मुद्दों और झारखंड सरकार की लंबित छात्रवृत्ति के विरोध में 17 नवंबर को आजसू छात्र संघ की ओर से प्रस्तावित "शिक्षा के लिए भिक्षा आंदोलन" को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह दावा रामगढ़ विधानसभा के समाजसेवी और आंदोलन के मुख्य अतिथि पियूष चौधरी ने किया। रामगढ़ जिला कार्यालय में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पियूष चौधरी ने कहा कि शिक्षा के अभाव और छात्रवृत्ति न मिलने के कारण हजारों छात्र गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं। सरकार की उदासीनता के खिलाफ यह आंदोलन एक मजबूत संदेश देगा। उन्होंने बताया कि इस आंदोलन में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल होंगे और सरकार को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराएंगे। आजसू छात्र संघ की ओर से जानकारी दी गई कि यह भिक्षा आ...