फतेहपुर, नवम्बर 25 -- फतेहपुर। दोआबा में दिव्यांगों को शिक्षित किए जाने के लिए नवीन समेकित माध्यमिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद दिव्यांगों को शिक्षा के लिए बाहर जाने से निजात मिल सकेगी। करीब एक सैकड़ा की क्षमता वाले इस विद्यालय में दिव्यांगों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। हालांकि इसके लिए दिव्यांगों को अभी इंतजार करना पड़ेगा। विद्यालय का काम पूरा होने के बाद ही इसका संचालन कराया जाएगा। दिव्यांगो के लिए बनने वाले आवासीय विद्यालय के हास्टल में कुल 26 कमरों का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें बालक वर्ग व बालिका वर्ग के दिव्यांग बच्चे आवास कर सकेंगे। बताते हैं कि इस विद्यालय में बनने वाले कुल कमरों के सापेक्ष 13 बालक व 13 कमरे बालिका वर्ग के लिए आरक्षित होंगे। इसके अलावा यहां पर ...