अररिया, मई 20 -- सुपौल। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बाल विवाह जहां आज के समय में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सबसे गंभीर समस्या हैं वहीं कुछ लोगों की जागरूकता के कारण यह कई जगह वरदान भी साबित हो रहा है। मामला जिले के छातापुर के कटहरा पंचायत से का है। यहां बाल विवाह के बाद अपनी बहु को स्कूल दाखिल कराने आई सास की चारों तरफ चर्चा है। शिक्षिका स्मिता ठाकुर ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो साझा किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग बाल विवाह को लेकर कटाक्ष कर रहे हैं तो कई लोग सास की पहल की सराहना भी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बहु का नामांकन मध्य विद्यालय कटहरा में नौवीं में दर्ज किया गया है। शिक्षिका द्वारा सवाल पूछे जाने पर सास ने बताया कि शिक्षा जीवन में आगे बढ़ने के लिए सबसे अहम है। यही कारण है कि शादी होने के बाद सप्ताह भर में ही सबसे प...