बेगुसराय, अगस्त 24 -- नावकोठी, निज संवाददाता। एआईएसएफ अंचल परिषद की बैठक ररिऔना स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुई। अध्यक्षता अंचल अध्यक्ष मनीष यादव ने की। संचालन सन्नी कुमार सिंह ने किया। बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा है कि नई शिक्षा नीति की वजह से हजारों बच्चे नामांकन से वंचित रह गए हैं। सरकार पूरी शिक्षा व्यवस्था को कारपोरेट्स घराने में बेचना चाह रही है। एआईएसएफ का इतिहास आजादी के पहले का इतिहास है। इस संगठन ने शिक्षा के लिए संघर्ष किया है। कहा कि छात्र छात्राओं के हित के लिए यह संगठन सक्रिय रहा है। यह संगठन आजादी की लड़ाई लड़ी है। उन्होंने संगठनात्मक ढांचा मजबूत करने के लिए सदस्यों की संख्या बढ़ाने, छात्र-नौजवानों की समस्याओं के लिए संघर्ष करने आदि पर बल दिया। जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने सितंबर में जिला सम्मलेन की तैयारी में...