गंगापार, जुलाई 31 -- निपुण लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बीआरसी मेजा के सभागार में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन रखा गया। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे शिक्षक व शिक्षिकाओं को एनसीआरटी की पाठ्य पुस्तकों पर आधारित शिक्षण विधियों का गहन प्रशिक्षण दिया गया। 25 से 30 जुलाई तक आयोजित इस प्रशिक्षण का समापन अवसर पर उपस्थित रहे खंड शिक्षाधिकारी कैलाश सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण में प्रतिभाग लेने वाले सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं प्रशिक्षण के दौरान जो भी बातें सीखी हैं, बुनियादी शिक्षा में अध्ययनरत बच्चों को शिक्षा दें। ताकि बुनियादी शिक्षा का तेजी से विकास हो सके। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष तिवारी, एआरपी प्रवीण द्विवेदी, इन्द्रजीत सिंह यादव, आशीष चौधरी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...