अलीगढ़, नवम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश सीएम की घोषणा के बाद भी शिक्षा मित्रों के मानदेय का शासनादेश जारी नहीं किया जा रहा है। शिक्षा मित्रों के मानदेय बढ़ोतरी का शासनादेश जल्द जारी नहीं हुआ तो शिक्षा मित्र आंदोलन को बाध्य होंगे। यह बातें उत्तर प्रदेश शिक्षा मित्र संघ ने रविवार को आयोजित बैठक में कही। उत्तर प्रदेश शिक्षा मित्र संघ की बैठक रविवार को गोमती गार्डन अलीगढ़ में रविवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक पुनीत चौधरी, जिला मंत्री अमित के संयोजन में की गई। बैठक में यूपी वेस्ट प्रभारी सुमित मलिक ने कहा की शिक्षा मित्रों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। पांच सितंबर को प्रदेश के मुखिया सीएम आदित्यनाथ ने शिक्षा मित्रों के मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। उसके बाद भी मानदेय संबंधी कोई शासनादेश जारी नह...