हापुड़, फरवरी 21 -- रिश्तेदार क्लर्क से कहासुनी होने पर भडक़े चपरासी ने दिनदहाड़े कॉलेज परिसर में शिक्षक पर हमला करते हुए पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दे डाली, हालांकि भाग्यवश अचानक मैगजीन निकलने से सारी गोलियां नीचे गिर गईं। गढ़ क्षेत्र के गांव लोदीपुर शोभन में स्थित लाला बाबू बैजल मैमोरियल इंटर कॉलेज में चल रही यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान गुरुवार की दोपहर में बड़ी संगीन घटना हो गई। शिक्षक देवेंद्र सिंह भाटी कॉलेज से जुड़े किसी कार्य को लेकर क्लर्क राजकुमार के पास गया था, जहां किसी बात को लेकर क्लर्क से उसकी कहासुनी हो गई। जिसका पता लगते ही मौके पर आया क्लर्क राजकुमार का चपरासी रिश्तेदार विदेश कुमार बुरी तरह भडक़ गया। परंतु कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों समेत शिक्षकों ने जैसे तैसे समझाकर मामले को शांत करा दिया। दोपहर में करी...