फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 20 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। आंगनबाड़ी केंद्र शिक्षा के मंदिर के रूप में विकसित होंगे। शिक्षा का केंद्र बनाने के लिए सभी कार्यक्त्रिरयों को रचनात्मक तरीके से बच्चों के लिए किस तरह से अपने प्रयोग करने हैं इसको लेकर जनपद स्तरीय प्रशिक्षण विकास भवन में दिया गया। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की उपनिदेशक स्वाती शुक्ला ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। यह प्रशिक्षण एक लर्निंग संस्था की ओर से दिया गया। संस्था की राज्य प्रभारी आशा तिवारी, प्रोग्राम मैनेजर अस्मिता शाही, जिला समन्वयक सचिन कुमार के अलावा विकास श्रीवास्तव, सौरभ सागर, विपुल सिंह आदि ने सीडीपीओ और मुख्य सेविकाओ को आंगनबाड़ी केंद्र पर शालापूर्व शिक्षा को बेहतर बनाने, खेल आधारित गतिविधियों को सुचारू रूप से किए जाने को महत्वपूर्ण सुझाव दिये। तकनीकी का भी इस्तेमाल...