मधुबनी, नवम्बर 24 -- मधेपुर, निज संवाददाता। शायरों की शायरी व मौलानाओं की तकरीर से बाग-बाग हुए मौजूद हजारों हाजरीन। नूर व रहमत में डूबी रही पचही में रविवार की रात। बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड, मध्यप्रदेश तथा नेपाल राष्ट्र सहित भारत के विभिन्न भागों से आए नामचीन हस्ती अपनी ओजस्वी वाणी प्रस्तुत करते रहे तथा उपस्थित हजारों हाजरीन वाह-वाह करती रही। मर्मज्ञ मौलाना इंसानियत, शिक्षा व मजहब के संबंध में मुहम्मद साहब के बताये पैगाम परोसते रहे और सोमवार अहले सुबह तक श्रोता उनकी बातों को आत्मसात करते रहे। यह अवसर था मधेपुर प्रखंड के पचही गांव स्थित मदरसा इस्लामिया नूरिया के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय 37वां उर्स सह जलसा-ए-दस्तारबंदी कार्यक्रम के प्रथम दिन का। प्रति वर्ष यह कार्यक्रम पचही मदरसा के प्रांगण में हजरत मौलाना मुफ्ती अब्दुल जलील साहब रहमतु...