भागलपुर, सितम्बर 1 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। देवीबाबू धर्मशाला में कलवार सभा की ओर से रविवार को भगवान बलभद्र जयंती सह सहस्त्रार्जुन पूजन एवं पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा अध्यक्ष गिरीश चंद्र भगत ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएसपी मिथिलेश जायसवाल, पूर्व प्रत्याशी सुरेश भगत, पूर्व अध्यक्ष रवीन्द्र भगत सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर समाज की स्मारिका 'कलवार दर्पण का भी विमोचन किया गया और बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभा का माहौल उत्साहपूर्ण बना दिया। वहीं मुख्य अतिथि डीएसपी मिथिलेश जायसवाल ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज में प्रगति संभव नहीं है, इसलिए हर परिवार को बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। सभा में सुल...