रामपुर, जनवरी 30 -- वाल्मीकि शक्ति दल और आंबेडकर उत्थान सेवा समिति की एक बैठक का आयोजन तोपखाना स्थित वाल्मीकि कालोनी में हुआ। बैठक में बोलते हुए दल के प्रमुख प्रेम प्रकाश ने कहा कि वाल्मीकि समाज अपने बच्चों को शिक्षा की ओर ज्यादा से ज्यादा अग्रसर कराए। शिक्षा के बिना समाज की तरक्की संभव नही है। उन्होने वाल्मीकि महिलाओं से कहा कि दो रोटी कम खाले लेकिन अपने बच्चों को शिक्षित जरुर करे। जब बच्चे पढ़े लिखे होंगे तभी समाज तरक्की करेगा। इस अवसर पर हरभजन सिंह, पप्पू वाल्मीकि, अभिषेक, संजू प्रकाश, आशु, हन्शी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...