प्रयागराज, सितम्बर 21 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) और महर्षि यूनिवर्सिटी की ओर से रविवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में शिक्षक सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि विधायक बारा वाचस्पति, विशिष्ट अतिथि एनआईओएस के क्षेत्रीय निदेशक पीयूष प्रसाद, यूपी बोर्ड के अपर सचिव प्रशासन सत्येंद्र कुमार सिंह और महर्षि यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रतीश गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर शिक्षकों का सम्मान किया तथा एनआईओएस से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि विधायक वाचस्पति ने कहा कि शिक्षा के बिना कुछ भी संभव नहीं है, न ही सभ्य समाज और न ही संस्कृति। उन्होंने आह्वान किया कि सभी शिक्षित, संस्कारित होंगे तो समाज अपनेआप शिक्षित होकर आगे बढ़ेगा और चतुर्दिक विकास ह...