आजमगढ़, जून 27 -- सरायमीर,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मंजीरपट्टी गांव में स्थित मदरसा नासिर-उल-उलूम में बुधवार को एक दिवसीय शिक्षा जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान अभिभावको को बच्चों को शिक्षा हासिल करने पर बल दिया गया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डाक्टर मिर्जा महमूद बेग ने कहा कि शिक्षा के बगैर समाज में बदलाव असंभव है। डाक्टर फिरोज तलत अलीग ने बच्चों को शिक्षा के साथ साथ तरबियत पर भी जोर दिया। डाक्टर शादात सुहेल इस्लाही ने कहा कि बच्चोंेकी शिक्षा और तरबियत में माँ, बाप अपनी जिम्मेदारी निभायें। कलीम जामेई ने कहा कि हिन्दुस्तान में मदरसों की ही शिक्षा से देश के अच्छे पद हासिल हुए है। अंत मे रजब अली शेरवानी, डाक्टर मोहम्मद अजमल ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान शमीम, नसीम,आसिम इस्लाही,अब्दुल्लाह आजमी आदि उपस्थित रहे।

हिंद...