सहरसा, नवम्बर 22 -- सहरसा, नगर संवाददाता। अब सहरसा जेल में बंद बंदियों में भी शिक्षा के प्रति लगाव बढता जा रहा है। जिसमें जेल प्रशासन भी अहम भूमिका निभा रहा है। शुक्रवार को मंडल कारा सहरसा में इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक मिर्जा नेहाल अहमद बेग द्वारा कारा के बंदियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में आगामी दिसम्बर-2025 में सत्रांत परीक्षा के लिए 18 बंदी परीक्षार्थीयों को बीए, एमए तथा सर्टिफिकेट कोर्स के लिए प्रवेश पत्र का वितरण किया गया। इन सभी बंदी परीक्षार्थीयों का परीक्षा दिसम्बर से जनवरी के बीच होनी है। जुलाई-2025 सत्र में कुल 73 बंदियों ने विभिन्न कोर्सों में नामांकन प्राप्त किया। जिसमें मंडल कारा, अररिया के 21 बंदी परीक्षार्थी एवं केन्द्रीय कारा, पूर्णिया के 18 बंदी परीक्षार्थी शामिल है। इन सभी बंदियों के अध्ययन क...