प्रयागराज, दिसम्बर 14 -- सोहबतियाबाग स्थित संत रविदास मंदिर के सभागार में शनिवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। समान शिक्षा की जरूरत और वर्तमान चुनौतियां विषय पर गोष्ठी संपन्न हुई। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विकास गुप्ता ने बताया कि मौजूदा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के जरिये शिक्षा का निजीकरण करके उसे कॉर्पोरेट के भरोसे छोड़ा जा रहा है। इसका परिणाम यह हुआ कि वंचित तबके पर इसका नकारात्मक असर पड़ रहा है। इससे देश में सामाजिक और आर्थिक विषमता की खाई गहरी होगी। गोष्ठी में मौजूद काशी विद्यापीठ के पूर्व प्रोफेसर महेश विक्रम ने कहा कि समान शिक्षा की जरूरत को समाज के बीच ले जाने की जरूरत है, इसके लिए समाज में एक आंदोलन की सख्त जरूरत है। अखिल भारत शिक्षा अधिकार मंच और समान शिक्षा आंदोलन उत्तर प्रदेश की अगुवाई में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस...