जामताड़ा, नवम्बर 10 -- शिक्षा के दो स्तंभों को मिला भावनात्मक सम्मान फतेहपुर, प्रतिनिधि। हाई स्कूल प्रांगण में रविवार को शिक्षा जगत के दो समर्पित अधिकारियों सेवानिवृत्त क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक गोपाल कृष्ण झा और पूर्व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिलन कुमार घोष के सम्मान में एक भव्य विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम फतेहपुर प्लस टू उच्च विद्यालय में उत्साह और सम्मान की भावना के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत-गान से हुआ। इसके बाद बैंड-बाजे और शोभायात्रा के साथ दोनों अधिकारियों का स्वागत किया गया। शोभायात्रा फतेहपुर बस स्टैंड से आरंभ होकर विद्यालय सभागार तक पहुँची, जहाँ परंपरागत संथाली नृत्य और मंगलाचरण के माध्यम से उनका भव्य अभिनंदन किया गया। समारो...