भदोही, फरवरी 23 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय में चल रहे दो दिनी कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया। इस दौरान सरदार पटेल की 150 वीं जन्म जयंती वर्ष के अवसर पर इंडियन काउंसिल आफ सोशल साइंस रिसर्च द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर वक्ताओं ने विचार रखे। मुख्य अतिथि प्रो. रमाशंकर त्रिपाठी अवकाश प्राप्त प्रोफेसर समाजशास्त्र विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ रहे। तकनीकी सत्र में विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्राध्यापकों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से चर्चा किया। विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को पूरा करने में शिक्षा की महती भूमिका पर विचार रखे। डा. सूबेदार यादव राजकीय पीजी कॉलेज चुनार, डा. रश्मि सिंह एसोसिएट प्रोफेसर केएनपीजी कालेज, ज्ञानपुर, डा. सुजीत कुमार सिंह असिस्टें...