मुरादाबाद, अप्रैल 27 -- मुरादाबाद। आईएफटीएम विश्वविद्यालय में रविवार को विद्यालयों के प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों, उप प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। साथ ही आईएफटीएम संस्थान के संस्थापक स्व. ओंकार सरन कोठीवाल के चित्र पर भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विवि के कुलाधिपति राजीव कोठीवाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार के लिए सभी शिक्षण संस्थानों में उच्च पदों पर कार्यरत शिक्षाविदों, प्रधानाचार्यों और शिक्षकों के बीच विमर्श होते रहना चाहिए। यहां कुलपति प्रो. महेंद्र प्रसाद पांडेय, कुलसचिव प्रो. संजीव अग्रवाल, अतिरिक्त निदेशक-प्रवेश एवं प्रतिकुलपति- एकेडेमिक्स एंड एडमिनिस्ट्रेशन प्रो. वैभव त्रिवेदी, प्रतिकुलपति रिसर्च एंड डेवलपमेंट डॉ. नवनीत वर्मा, स्कूल ऑफ साइंसेज के...