अमरोहा, फरवरी 23 -- अमरोहा। सांस्कृतिक संस्था कारवाने खूलूस के संयोजन में शिक्षा के क्षेत्र में अमरोहा के कार्य शीर्षक से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने स्थानीय शिक्षण संस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां से पढ़ने वाले होनहारों ने हर दौर में अमरोहा का नाम रोशन किया। शहर के मोहल्ला मजापोता स्थित नवाब मंजिल में आयोजित कार्यक्रम एकेके इंटर कॉलेज का प्रबंधक नियुक्त होने पर समाजसेवी हाजी नासिर सिद्दीकी और उनकी समिति का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के उपाध्यक्ष पंडित भुवन अमरोवही ने नात पढ़कर की। पटियाला यूनिवर्सिटी पंजाब में उर्दू व फारसी विभाग के डीन रहे सेवानिवृत प्रोफेसर नाशिर नकवी ने कहा कि अमरोहा शहर में शिक्षा के क्षेत्र में एकेके इंटर कॉलेज और आईएम इंटर कॉलेज का विशेष योगदान है। इन्हीं कालेज से जाने आलम जैसे ...