गया, सितम्बर 26 -- शहर के बागेश्वरी मंदिर परिसर क्षेत्र में नवनिर्मित लोको मध्य विद्यालय भवन में शुक्रवार से शिक्षण कार्य का शुभारंभ किया गया। शिक्षण कार्य का शुभारंभ समारोह का उद्घाटन करते हुए मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि लोको मध्य विद्यालय पहले से रेलवे के भवन में चल रहा था जो काफी जर्जर अवस्था में हो गया है। इसलिए शिक्षकों और सभी छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए सरकारी भूमि पर नवनिर्मित भवन में शिक्षण कार्य प्रारंभ कराया गया। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के अलावा स्थानीय क्षेत्र में वर्धा उच्च विद्यालय एवं शहीद मध्य विद्यालय का भी पूर्व में नव निर्मित भवन में शिक्षण कार्य प्रारंभ कराया जा चुका है। इससे स्थानीय छात्रों को शिक्षण कार्य करने में काफी सहूलियत हो रही है। डॉ. कुमार ने यह भी कहा कि बिहार सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र ...