गढ़वा, अक्टूबर 10 -- गढ़वा, संवाददाता। जिलांतर्गत विभिन्न क्षेत्र और पारिवारिक पृष्ठभूमि की बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रही हैं। मैट्रिक से लेकर सिविल सर्विस तक में बेटियों ने सफलता अर्जित की है। विभिन्न परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर बेटियों ने न सिर्फ अपने परिवार और गांव-समाज का मान बढ़ाया बल्कि देश और राज्य में भी गढ़वा की अलग पहचान रही। बेटियों की शिक्षा के प्रति समर्पण और जुनून उनकी सफलता के लिए मार्ग प्रशस्त करती रही। नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी के सत्र 2020-22 में जिलांतर्गत डंडई प्रखंड के टोरी गांव निवासी प्रदीप तिवारी की बेटी अंजली तिवारी ने पीजी में भूगोल विषय में गोल्ड मेडलिस्ट रही। उसे हाल ही में राज्यपाल संतोष गंगवार ने सम्मानित किया था। वह बताती है कि परीक्षा में उसे 73 प्रतिशत अंक हासिल हुए। वह बताती है ...