खगडि़या, मई 15 -- बेलदौर । एक संवाददाता शिक्षा के क्षेत्र में निजी स्कूलों का अहम योगदान है। इन स्कूलों के वजह से ही ज्यादातर कामयाब छात्र निकल कर अलग अलग क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे हैं। यह बातें प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन खगड़िया के जिला उपाध्यक्ष ऋषव कुमार ने बुधवार को कोसी किनारे स्थित गवास गांव में गुरु दीक्षा पब्लिक स्कूल का उद्घाटन भाषण के क्रम में कही। स्कूल का उद्घाटन स्कूल के प्रिंसिपल मधु कुमारी, आदर्श इंटर हाईस्कूल पीरनगरा के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार एवं एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से फीता काट कर की। अपने संबोधन में वक्ताओं ने निजी स्कूल के गांव में खुलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब जरूरतमंद अभिभावकों को निजी स्कूल में नामांकन करवाने के लिए शहरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अब बच्चों क...